कौशाम्बी, जून 4 -- मंझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सैनी थाना क्षेत्र के सोनारन का पूरा गांव की गीता देवी पत्नी महेंद्र ने बताया कि मंगलवार को पड़ोसी रामलाल शराब के नशे में धुत होकर गाली-गलौज कर रहा था। विरोध पर उसने अपने बेटे बबलू के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे भांजे संदीप को भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह जान बचाई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायल मामी-भांजे का मेडिकल करा दिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...