बस्ती, जुलाई 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। पिता-पुत्र को हत्या की धमकी देने का मामला सामने आया है। दोनों एक निजी कंपनी और बैंकों के समन्वय से यार्ड संचालित करते हैं। एसपी को प्रार्थना-पत्र देकर आडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है। जिसमें मोबाइल पर बातचीत की रिकार्डिंग हैं। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के गंगापुर निवासी रवि मिश्रा ने तहरीर में बताया कि नगर थानाक्षेत्र के महरीपुर में उनका यार्ड है। तीन दिन पहले उनके यार्ड में एक निजी बैंक की तरफ से किश्त बाकी रहने के कारण एक चार पहिया वाहन खींचकर लाया गया। मगर कुछ दबंग वाहन को यार्ड से बाहर निकालने के लिए दबाव बनाने लगे। रिलीजिंग आर्डर लाने के लिए कहा तो भड़क गए। यार्ड का काम देखने वाले उनके पुत्र आलोक मिश्र को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली दी गई। इस घटना के बाद उनका पूरा परिवार सहमा हुआ है। एस...