कौशाम्बी, सितम्बर 30 -- मामूली बात को लेकर पड़ोसियों ने पिता-पुत्र पर हमला बोल दिया। डंडे से जमकर पीटा। इससे दोनों को गंभीर चोटें आई। केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सैनी कोतवाली के सौंरई खुर्द निवासी विष्णु सरोज ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि रविवार की रात को करीब नौ बजे वह अपने दरवाजे के सामने बैठा था। इसी दौरान पड़ोसी शिवा ने आकर गाली-गलौज देना शुरू कर दिया। छोटे भाई सागर ने इसका विरोध किया तो शिवा ने अपने भाई शुभम, सनी और पिता श्रीचंद्र को बुलाया। मौके पर आए लोगों ने डंडे से भाई सागर को पीटना शुरू कर दिया। पिता धुन्नू ने बचाने का प्रयास किया तो उनको भी लाठी से पीटा गया। इससे दोनों की हालत खराब हो गई। शोर सुनकर गांव के लोग पहुंचे और किसी तरह माहौल शांत कराया। घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया। पुलिस ने विष्णु सरोज ...