प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 25 -- कुंडा, संवाददाता। कुंडा कोतवाली केखेमई का पुरवा चकादिलअली गांव निवासी पप्पू ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 35 अप्रैल की शाम करीब चार बजे गांव के ही कुछ लोग पुरानी रंजिश के चलते उसके घर पहुंचे। उसको अपशब्द कहते हुए ललकारा तो वह जान बचाकर भागा। पीछे से वह लोग भी घर में घुस आए। उसे और उसके बेटे शिवम को लाठी डंडा लात घूंसों से मारकर लहूलुहान कर दिया। आसपास के लोग दौड़े तो वह लोग जान से मारने की धमकी देते चले गए। पीड़ित पप्पू की तहरीर पर पुलिस ने जवाहर लाल, गोविन्द, गोपी, मीना पुत्री जवाहर लाल, पार्वती पत्नी जवाहर लाल के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...