बाराबंकी, जनवरी 25 -- बाराबंकी। कोतवाली नगर क्षेत्र के बेगमगंज मोहल्ले में दुकान के बाहर सामान रखने को लेकर हुए विवाद में दबंगों द्वारा पिता-पुत्र को पीट दिया। लोगों ने बीच बचाव किया। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज। नगर कोतवाली के मोहल्ला बेगमगंज निवासी यासूब अहमद पुत्र स्व. याकूब अहमद ने न्यायालय को बताया कि वह जामा मस्जिद के पास स्थित अपनी दुकान पर रोज की तरह काम कर रहा था। बीते 13 दिसंबर की शाम बगल की दुकान के मालिक मो. अयाज, मो. इमरान व अयान ने दुकान का सामान आगे बढ़ाकर रखने को लेकर विवाद शुरू कर दिया। आरोप है कि इसी बात पर विपक्षियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर तीनों आरोपी एकजुट होकर दुकान के सामने आ गए और धक्का-मुक्की करते हुए लात-घूंसों व डंडों से यासूब अहमद तथा उसके 17 वर्षीय पुत्र आरीज अहमद की पिटाई कर दी। इस दौरान आरोपी ...