सुल्तानपुर, जनवरी 16 -- सुलतानपुर। जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के अमिलिया सिकरा निवासी पिता-पुत्रों पर दर्ज केस में एफटीसी जज राकेश की कोर्ट में बहस जारी है। बचाव पक्ष के वकील संतोष पांडेय ने बताया कि कोर्ट ने 28 जनवरी को शेष बहस के लिए तारीख नियत की है। दीपक वर्मा का आरोप है कि गांव के रमाशंकर वर्मा ने उधार लिए गए रूपए वापस नहीं करने के लिए पुत्रों के साथ षड्यंत्र रचा और पुत्र मोनू के अपहरण का केस उस पर दर्ज करा दिया। 29 जुलाई 2020 को रमाशंकर वर्मा और उनके परिवारवालों ने हमला कर उपद्रव और घर में तोड़फोड़ की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...