पीलीभीत, जुलाई 21 -- पूरनपुर। संवाददाता लोहे की राड मारकर घायल करने की शिकायत पर बेटी की ससुराल पहुंचे पिता को भी दामाद ने अपने पिता के सहयोग से पीट दिया। मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव कढैरचौरा की रहने वाली रीना देवी पत्नी उमरपाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 19 जुलाई की सुबह नौ बजे उसके पति ने लोहे की राड मारकर उसको घायल कर दिया था। मामले की शिकायत अपने मायके पक्ष के लोगों से की थी। जानकारी लगते ही महिला के परिजन भी घर पहुंच गए। पिटाई का विरोध किया तो पति ने अपने पिता राममूर्ति के साथ गाली गलौज कर घर से निकालने लगे थे। शिकायत पर पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...