अंबेडकर नगर, दिसम्बर 27 -- जलालपुर। जैतपुर थाना क्षेत्र के शिवपाल में एक अधेड़ की पिटाई के मामले में पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शिवपाल निवासी पीड़ित ओमप्रकाश चौबे ने दिए तहरीर में कहा था कि गत 22 दिसंबर को पटीदार विजय प्रकाश चौबे और उसके पुत्र आर्यन चौबे घर के बगल स्थित शिवलिंग के पास गोबर रखने लगे। मना करने पर गालियां देते हुए लाठी डंडे से पिटाई कर दी। हल्ला गोहार पर गांव वालों को आता देख जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। घटना घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। थानाध्यक्ष थीरेंद्र कुमार आजाद का कहना है कि आरोपी पिता पुत्र के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...