उन्नाव, दिसम्बर 19 -- उन्नाव। शहर कोतवाली क्षेत्र के हिरननगर निवासी मदन मोहन गुप्ता पुत्र पुत्र लाला राम गुप्ता के मुताबिक, उनके अज्ञात व्यक्ति ने खुद को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से होना बताकर 25 नवंबर को काल किया। मोबाइल पर एपीकेआई फाइल डाउनलोड कराई। इसके बाद उनके खाते से 6,25,000 और बेटे के खाते से 7,46,000 रुपये पार कर दिए। दोनों के अकाउंट एक ही मोबाइल नंबर से लिंक थे। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ साइबर थाना में मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...