कौशाम्बी, जून 5 -- पिपरी थाना क्षेत्र के मखदूमपुर गांव निवासी ज्ञानपाल ने बताया कि 23 मई की शाम बच्चों के विवाद में पड़ोसी गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे पिता रामजग को भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। पिपरी थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि आरोपी सुरेश पाल, उसके पिता रामहित, चाचा पितई, चचेरे भाई नवरंग व गोलू के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू करा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...