कौशाम्बी, फरवरी 14 -- कोखराज थाना क्षेत्र के मकदूमपुर काजी गांव निवासी अनिल कुमार पासी ने भरवारी के गौरा में सहज जन सेवा केंद्र खोल रखा है। उसने बताया कि 27 जनवरी को केंद्र पर रुपयों के लेनदेन को लेकर गौरा निवासी उमाकांत साहू से विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर उसने अपने भाई मुलायम के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए पिटाई की थी। बीच-बचाव करने पर बेटे अनूप कुमार को भी पीटा था। पुलिस ने एससीएसटी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुकदमा एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देश पर लिखा गया है। विवेचना सीओ सिराथू करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...