फतेहपुर, नवम्बर 4 -- फतेहपुर। चांदपुर थाना के आजमपुर गढ़वा निवासी रामकरन ने बताया कि बीते रविवार सुबह उसका पुत्र अर्पित कुमार उर्फ दुर्गा अपनी दुकान के बाहर बैठा था। तभी गांव के ही प्रवीण, प्रतिम, रज्जनलाल, प्रभा व प्राची आये और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों व लात-घूंसों से मारपीट करने लगे। जब बीच-बचाव के लिए पहुंचा तो उसे भी पीट दिया गया। दोनों को चोटें आईं और आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...