कौशाम्बी, फरवरी 2 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बलकरनपुर निवासी उमाकांत पांडेय ने बताया कि गांव के बाहर उसका नलकूप है। इसी के समीप नींबू का पेड़ लगा रखा है। आरोप है कि 27 जनवरी की शाम पड़ोसी सनत कुमार उर्फ गुड्डू पेड़ पर लगे नींबू तोड़ रहा था। मना करने पर वह वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद अपने पिता शिवभवन और भाई अमरीश कुमार के साथ आकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची भतीजी मधु को भी पीटा। पीड़ित की तहरीर पर शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घायलों का मेडिकल करा दिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...