प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 9 -- कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के बानेमऊ गांव निवासी माधुरी देवी पत्नी मोतीलाल सरोज ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि सात सितंबर को सुबह विपक्षी लाठी लेकर उसके घर पहुंचे और उसके पति मोतीलाल व बेटी को मारने लगे। पति पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। पीड़िता माधुरी देवी की तहरीर पर पुलिस ने सूबेदार, बली, सीमा, रेखा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...