देवरिया, जून 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के बांस देवरिया मोहल्ले में रविवार की रात अधेड़ पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी किशोर बताया जा हरा है। पुलिस ने घायल की बहू की तहरीर पर केस दर्ज किया है। बांस देवरिया के रहने वाले जुनैद अपने दरवाजे पर खड़े थे। इस बीच उनका बेटा आया और कहासुनी करने के साथ ही पीठ में चाकू मार दिया। जिससे वह घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जुनैद की बहू राबिया खातून ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए अपने छोटे देवर पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया है। आरोपी की उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है। कोतवाल डीके सिंह ने ब...