सहरसा, दिसम्बर 2 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।सौरबाजार थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत बालक को 3 घंटे के अंदर बरामद किया गया। बीते 29 नवंबर को सौरबाजार थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी विजय कुमार ने शाम 06:30 बजे सौरबाजार थाना आकर अपने डेढ वर्षीय पुत्र के अपहरण के सम्बन्ध में एक लिखित आवेदन दिया था।सौरबाजार थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये मामले में लिखित आवेदन के आधार पर सौरबाजार थाना कांड संख्या 391/25 दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए बालक की बरामदगी के लिए गहनता से सभी बिंदु पर अनुसंधान कर खोजबीन शुरू किया।अनुसंधान के क्रम में जब आवेदक विजय कुमार से कडाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि आवेदक के द्वारा ही अपने डेढ वर्षीय पुत्र को अपहरण कर छिपाया गया है।पिता विजय कुमार के निशानदेही पर पुलिस ने बालक को 3 घंटे के अंदर बरामद कर ...