गोरखपुर, जुलाई 21 -- पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। शाहपुर इलाके के बिछिया पीएसी कैम्प स्थित कंपोजिट विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़ने वाली छात्रा लापता हो गई। शुक्रवार की सुबह पिता अपनी बेटी को स्कूल गेट तक छोड़ कर आए थे। छात्रा दोपहर तक घर नहीं पहुंची तो परिवारीजनों ने खोजबीन करने के बाद पुलिस को सूचना दी। शाहपुर पुलिस शनिवार की शाम अपहरण का केस दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, झंगहा इलाके के एक गांव के रहने वाले शिव दयाल शाहपुर इलाके में अपने ससुराल के पास परिवार लेकर किराए पर रहते हैं। वह ऑटो चलाते हैं। उन्होंने शाहपुर पुलिस को बताया की शुक्रवार की सुबह 8 बजे अपनी 12 वर्षीय बेटी को बाइक से बिछिया स्थित कंपोजिट विद्यालय गेट के पास छोड़कर चले आए। दोपहर तक घर नहीं पहुंचने पर बेटी की काफी खोजबीन किए। स्कूल पता किया ...