शाहजहांपुर, अप्रैल 26 -- क्षेत्र के गांव पूर्वी हरेवा में कलियुगी पिता ने पिता ही पुत्र की गला दबा कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने प्रधान अजय को मामले की जानकारी से अवगत कराया। प्रधान ने परिजनों सहित आरोपी पिता को पुलिस के हवाले करते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। हालांकि देर रात तक सात वर्षीय बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। गांव हरेवा में 32 वर्षीय विनोद अपने सात वर्षीय बेटे नितेश के साथ सो रहा था, इसी दौरान पिता विनोद बदहवास हालत में कमरे से निकला और अपनी मां सावित्री को रोते हुए बताया कि, उसके बेटे का गला पैर से दब गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। यह सुनकर मासूम की दादी दौड़ती हुई कमरे में पहुंची और मृत बच्चे को देखकर दहाड़े मार कर रोने लगी। इसी दौरान हत्यारोपी पिता विनोद का छोटा भाई विवेक भी मौके पर आ गया, विवे...