गिरडीह, नवम्बर 19 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। चाकूबाजी के मामले मे गिरफ्तार पुत्र का बेल कराने गए पिता मो. सफीक कलाम ने विरोधी खेमा के लोगों पर कोर्ट परिसर से बाहर जमकर मारपीट करने और उसे बंधक बनाने का आरोप लगाया है। यह मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 160/2025 से जुड़ा हुआ है। भुक्तभोगी सोनबाद पंचायत के जमुनियाटांड का रहनेवाला है। भुक्तभोगी सफीक ने कहा कि दिनांक 08/10/25 को उसके पुत्र रहीस कलाल ने गांव के ही इमामन कलाल को किसी बात को लेकर चाकू मार दिया था। इस मामले में उनके पुत्र रहीस कलाल जेल मे बंद है। जेल मे बंद पुत्र को वह बेल कराने मंगलवार को गिरिडीह कोर्ट गया था। पूर्व से कोर्ट के बाहर घात लगाए विरोधी खेमा के लोगों ने उसे धर दबोचा और गिरिडीह से मारपीट करते हुए जमुनियाटांड़ ले जाने लगा। इस घटना की सूचना मिलने पर बेंगाबाद थाना के एसआई सुर...