बांदा, मई 3 -- बांदा। संवाददाता पिता ने अपने बेटे, दो पौत्र और दो अन्य के खिलाफ फसल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित की फरियाद पुलिस ने नहीं सुनी थी। सीओ के आदेश पर मामला दर्ज किया गया। कमासिन थानाक्षेत्र के ग्राम बछौधा सानी निवासी चन्द्रमान सिंह के मुताबिक, तीन बेटे श्रीचन्द्र सिंह, अभिलास सिंह व शिवविलाश सिंह हैं। श्रीचन्द्र सिंह अलग रहता है। श्रीचन्द्र सिंह, उसके लड़कों शशिप्रताप सिंह उर्फ छोटू व किशन सिंह उर्फ बच्चा, सल्लू खां पुत्र जुम्मन निवासी कोलौरा और फूलचन्द्र निवासी ममसी खुर्द ने जबरन मकान एवं जमीन में कब्जा कर निकाल दिया है। खेत में बोई गई लाही, चना, गेहूं एवं अरहर की फसल काटकर रख लिया है। 20 मार्च को अपने खेत की लाही मांगने गया तो आरोपितों ने गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। तमंचा लेकर दौड़ा लिया। अपनी जान बचाकर वहा...