बाराबंकी, जुलाई 18 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र के बारीखेरा गांव में गुरुवार को शराब के नशे में धुत पिता ने अपने बेटे के सिर पर लोहे की राड मारकर लहूलुहान कर दिया। घायल बेटे सुरेश को उसकी मां व पत्नी ने सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया। घायल युवक ने अपने पिता के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। बताया कि शराब के नशे में रोज विवाद करते हैं। कोतवाल अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...