इटावा औरैया, दिसम्बर 30 -- भरथना। एक कॉलोनी निवासी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। उसमें बताया कि 29 दिसंबर को 21 वर्षीय पुत्री बैंक जाने की बात कहकर पड़ोसी युवक के साथ घर से गई थी। पुत्री के वापस नहीं आने पर पड़ोसी युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि बैंक के काम के बाद पुत्री को भरथना बाजार में रास्ते मे छोड़ दिया था। पीड़ित पिता के मुताबिक लापता पुत्री की संभावित जगहों पर खोजबीन की मगर कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...