खगडि़या, मार्च 19 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि पिता ने पुत्र पर अपहरण का आरोप लगाते हुए थाना में मंगलवार को आवेदन दिया है। पीड़ित व्यक्ति इंदिरानगर रूपोहली ग्राम निवासी सह केएमडी कॉलेज परबत्ता के पूर्व कर्मी नंदकिशोर भगत बताया जा रहा है। उनके द्वारा थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुवे न्याय की गुहार लगायी गई है। पीड़ित कॉलेज के पूर्व कर्मी श्री भगत ने बताया की उसके ही एकलौता पुत्र सुमन कुमार भगत दो अन्य सहयोगियों के साथ गत 7 मार्च को घर में कपड़ा से मुंह बंद कर हाथ पांव बांध दिया। सुबह एक गाड़ी से उसे अलौली प्रखंड के हरिपुर क्षेत्र स्थित इंस्टाग्राम गांव ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया। पुत्र के द्वारा रिटायरमेंट में मिले पैसा आदि देने का दवाब बनाए जाने लगा। घटना के दो दिनों बाद किसी तरह जान बचाकर वहां सें भागकर घर आय...