सीतामढ़ी, दिसम्बर 18 -- सुरसंड। नशे की हालत में पारिवारिक शांति भंग कर गाली-गलौज व मारपीट करने के आरोप में युवक के खिलाफ उसके ही पिता ने एफआईआर कराई है। सुरसंड नगर पंचायत के वार्ड संख्या-17 निवासी कपिलेश्वर साह ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि उनका पुत्र अरुण साह शराब के नशे में अक्सर घर में हंगामा करता है। घटना के दिन भी आरोपी ने परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की। जिससे परिवार के सदस्यों में भय का माहौल बन गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पीटीसी मुकेश कुमार ने छापेमारी कर आरोपी अरुण साह को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...