सीतापुर, जुलाई 1 -- महमूदाबाद। महमूदाबाद के चुनका के रजनीश (25) पुत्र राम प्रसाद यादव बीते 23 जून से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। काफी तलाशने के बाद भी पता न चलने पर लापता युवक के पिता ने तीन लोगों के खिलाफ बेटे के अपहरण कर गायब कर देने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि नामजद तीन आरोपितों के खिलाफ अपहरण का केस दर्जकर उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...