गोरखपुर, मई 23 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल तिनकोनियां नंबर दो चौकी टोला निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही विजय निषाद के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने पुलिस को दिये तहरीर में आरोप लगाया है कि विजय निषाद ने उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर कर बीते एक मई को भगा ले गया। पुत्री अपने साथ एक लाख रुपए और जेवरात भी ले गई है। पीड़ित जब विजय के घर अपनी पुत्री को ढूंढते हुए गया तो पहले तो उसके घर वाले हीलाहवाली किये लेकिन फिर बाद में लड़की को भेजने का वायदा किये। लेकिन विजय के घर वाले लड़की को भेज भी नहीं रहे हैं और घर जाने पर जान-माल की धमकी और गालियां दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...