उन्नाव, जुलाई 12 -- नवई। अजगैन कोतवाली के गौरा कठेरवा गांव के रहने वाले किशोर ने पिता की डांट से नाराज होकर घर के कमरे में लगे पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गौरा कठेरवा गांव के रहने वाले लक्ष्मण के 17 वर्षीय बेटे अरुण ने गुरुवार रात कमरे में लगे पंखे पर साड़ी के फंदे से लटक आत्महत्या कर ली। छोटा भाई करन कमरे में गया तो भाई को फंदे पर लटका देख परिजनों को जानकारी दी। जब तक परिजन उसे फंदे से उतारते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पिता लक्ष्मण ने बताया कि खेत में धान की रोपाई चल रही थी। अरुण से खेत पर चलने को कहा गया था। मगर उसने मना किया तो डांट दिया। मृतक अरुण तीन भाइयों में करन व अर्जुन से बड़ा था। बेटे की मौत से मां फूलमती रो रोकर बेहाल है। अजगैन इंस्प...