रुडकी, मई 17 -- दस दिन पूर्व घर से कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर गए भाई बहन लापता हो गए थे। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। पु़लिस मामले की जांच कर रही है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी पीड़ित पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी व 14 वर्षीय बेटा 7 मई को तीन बजे घर से कोचिंग सेंटर गए थे। जो कोचिंग सेंटर में नहीं पहुंचे। शाम तक घर न लौटने पर बेटी और बेटे को सभी जगह व रिश्तेदारियों में तलाश किया। लेकिन उन दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर शनिवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...