बस्ती, सितम्बर 30 -- बस्ती। पिता के सामने बेटी के साथ अश्लील हरकत, मारने पीटने और जातिसूचक गाली देने और कलवारी थानाध्यक्ष द्वारा इस मामले में मुकदमा दर्ज न किये जाने की मांग को लेकर सोमवार को कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई मांग की। एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है। कि कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव के कुछ लोगों ने दलित युवती को मंदिर में पूजा करने जाते समय जाति सूचक गालियां देते हुए रेप का प्रयास किया। जानकारी होने पर युवती के पिता भी परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे और उक्त लोगों ने उन्हें भी जाति सूचक गालियां देते हुये मारा पीटा। पीड़ित दलित पिता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...