भागलपुर, अगस्त 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बाथ थाना क्षेत्र में रहने वाले पुत्र ने अपने पिता को मृत घोषित कर गांव के ही रहने वाले व्यक्ति को जमीन बेच दी। पीड़ित की बात पुलिस ने नहीं सुनी तो वह कोर्ट पहुंचा और वहां पर नालसीवाद दायर किया। परिवहन निगम से सेवानिवृत पिता बेटे की इस करतूत की वजह से गांव में मजाक बन गए। गांव के लोगों को जब पता चला कि बेटे ने उन्हें मृत घोषित कर जमीन बेच दी है तो वे बुजुर्ग को देखते ही भूत-भूत कहकर चिढ़ाने लगे। इस करतूत में बेटे के साथ ही बुजुर्ग की बहू भी शामिल थी। फर्जी गवाह भी उन्होंने तैयार कर लिया था। अब कोर्ट की कार्रवाई के बाद ही उन्हें इंसाफ मिल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...