शाहजहांपुर, मार्च 8 -- समाज में रिश्ते की डोर कमजोर होने लगी है। दो दिन पहले निगोही के गनपतपुर में मां की हत्या को लोग अभी भूल भी न पाए थे। कि आज चकौरा गांव में बेटे ने पिता को लहूलुहान कर दिया। शनिवार को चकौरा गांव में बेटे अरूण ने शराब के नशे में पिता विन्दर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। बात इतनी सी थी कि बेटा अपनी पत्नी को पीट रहा था। पिता विन्दर के डांटने पर बेटे ने पिता को जमकर पीटा। पुलिस ने पिता विन्दर की तहरीर पर बेटे अरूण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...