भदोही, सितम्बर 16 -- भदोही, संवाददाता। सम्पत्ति के मामले में पिता को मौत के घाट उतारने वाले कलयुगी बेटे को पुलिस ने सोमवार को जेल रवाना किया। मामले की जानकारी सरपतहां स्थित कार्यालय में सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने मीडिया को दी। बताया कि गोपीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर, उपरवार गांव निवासी जय शंकर दुबे की छह सितंबर को सोते समय अबूझ हाल में मौत हो गई थी। 14 सितंबर को उनके बेटे सूरज दुबे ने तहरीर दिया। कहा कि पिता भोजन के बाद कमरे में सोने गए थे। रात में प्रापर्टी को लेकर बड़े भाई कृष्ण कुमार दुबे उर्फ दिलीप ने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। उसने सीने पर भी चढ़ने का काम किया था। उसके बाद बिजली का करंट भी दिया, ताकि लोगों को शक ना हो सके। पुलिस जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सच सामने आया। आरोपित को कौलापुर रेलवे क्रासिंग के ...