कौशाम्बी, फरवरी 13 -- रेलवे फाटक पर पिता के सामने बेटा ट्रेन से कट गया। धड़ से अलग हुई गर्दन को देखकर पिता मौके पर ही गश खाकर गिर गया था। किशोर की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा है। चरवा के बिराहीबाद निवासी सलमान अपने 17 वर्षीय बेटे ताबीज अली के साथ कानपुर गया था। पिता-पुत्र गुरुवार को करीब 11 बजे बस से लौट आए। हाईवे पर उतरने के बाद दोनों ई-रिक्शा में बैठकर संदीपन घाट थानाक्षेत्र के जीवनगंज रेलवे फाटक के पास पहुंचे। सलमान ई-रिक्शा चालक को किराया देने लगा, जबकि बेटा ताबीज अली पैदल ही रेलवे फाटक पार करने लगा। इसी दौरान प्रयागराज से कानपुर की ओर जाने वाली ट्रेन आ गई। इसकी चपेट में आने से ताबीज अली की गर्दन कट गई। हादसे को देख सलमान बेहोश होकर गिर गया था। किसी तरह ई-रिक्शा चालक ने ही ताबीज अली को संभाला और शोर मचाया तो लोग दौड़कर पहुंचे। सूचना...