सीतामढ़ी, जून 30 -- रीगा। मिल चौक सटे पश्चिम मंदिर में पूजा करने जा रहे पिता पुत्री को आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने रोका। पुत्री को जबरन चार पहिया वाहन में बिठाकर अपहरण कर लिया। इसको लेकर पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताया है कि पुनौरा थाना क्षेत्र के गोविंद फंदह गांव वार्ड 2 निवासी अमर कुमार, मिठू कुमार, रूपेश कुमार सहित अन्य पांच नामजद व कुछ अज्ञात लोगों ने मंदिर जाने के क्रम में रास्ते मे रोककर गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दिया । हमारे गिरने के बाद उक्त लोगों ने हमारी पुत्री को जबरन चार पहिया वाहन में बिठाकर फरार हो गया। उक्त मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि लड़की के पिता के दिये आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर पुलिस अग्रिम करवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...