अलीगढ़, नवम्बर 19 -- पिता के सामने तमंचा दिखा युवती का अपहरण n लोधा थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना, मुकदमा दर्ज n घटना आठ दिन पुरानी, डर के चलते नहीं की पुलिस में शिकायत लोधा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। आरोप है कि बाइक पर युवती को ले जाने के दौरान पिता ने विरोध किया तो आरोपी ने उन पर भी तमंचा तान दिया और परिवार समेत जिंदा जलाने की धमकी दे डाली। घटना आठ दिन पुरानी है। डर के चलते पीड़ित पिता ने शिकायत नहीं की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती की तलाश की जा रही है। लोधा क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा है कि घटना 10 नवंबर की शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। उनकी 20 साल की बेटी रोज की तरह कूड़ा-करकट और गोबर डालने नहर की ओर गई थी। काफी देर तक वापस न आ...