प्रयागराज, जून 25 -- पिता के साथ गंगा नहाने संगम तट पहुंची किशोरी अपने प्रेमी के साथ भाग गई। पुलिस आयुक्त के आदेश पर दारागंज थाने में आरोपित युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। जसरा बाजार निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि बीते 22 जून की सुबह अपनी 17 वर्षीय बेटी के साथ गंगा नहाने गया था। गंगा किनारे बेटी को कपड़े की रखवाली करने की बात कहकर नहाने चले गए। कुछ देर बाद लौटे तो बेटी नहीं मिली। इसके बाद तत्काल दारागंज थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। उन्होंने अयोध्या के शुभम पंडित पर उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर साथ ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस आयुक्त तक शिकायत पहुंचने पर पुलिस आरोपित के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...