भागलपुर, दिसम्बर 10 -- थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर में विवाहिता सीता कुमारी की मौत मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद मृतका के पिता शंभू यादव के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पिता ने अपने बयान में कुल सात लोगों को आरोपित बनाया है। इनमें दामाद नवनीत कुमार, सास सरिता देवी, जेठ सूर्ययेष्ठ कुमार, जेठानी मनकी देवी, ऋषभ यादव, शशि किरण और अमित कुमार के नाम शामिल हैं। पिता ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से लगातार दहेज की मांग की जा रही थी और इसी प्रताड़ना के कारण उनकी बेटी की मौत हुई। थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...