फतेहपुर, मई 18 -- फतेहपुर। सदर कोतवाली के रसूलाबाद निवासी वीरेंद्र कुमार उर्फ भोला यादव ने बताया कि उसका 14 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार लखनऊ बाईपास के निकट मोहल्ला माहपुर में अपनी बहन निरंजना देवी के मकान में रहता है। गंगा नगर स्थिति बाल विद्या मंदिर में कक्षा सात का छात्र है। मोहित घर से पांच हजार रूपए लाकर खर्च कर दिया था। जिस पर उसने पुत्र को डांट दिया था। इसी बात से नाराज होकर पंद्रह मई को पुत्र मोहित शाम साढ़े चार बजे लापता हो गया। काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चला। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...