सहरसा, मई 25 -- सहरसा, नगर संवाददाता। कोसी कालोनी में हुई युवक हत्याकांड में मृतक के पिता के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पिता उमेश पासवान ने बताया कि मेरा पुत्र अश्वनी कुमार कोसी चौक पर पान दुकान चलाता था। 22 मई को शाम 7:30 शाम बजे में दुकान पर बैठा था उसी क्रम में कुछ अज्ञात लड़का मेरे दुकान पर आया और मेरे पुत्र को कहीं जाने को कहा।अश्वनी ने अपने छोटे भाई घनश्याम कुमार को दुकान पर बैठा कर कोसी कॉलोनी की तरफ निकल गया। जाने के दौरान उसने मेरे चचेरे भाई के पुत्र दिलखुश कुमार से उसका मोबाइल यह मांगकर ले गया। कि 10 मिनट में आते हैं। मोबाइल मे मेरे पुत्र का भी सीम लगा हुआ था। 10 मिनट बाद दिलखुश कुमार द्वारा अपने सगे-संबंधियों के फोन से उस मोबाइल पर कॉल करना शुरू किया। जिसमें कि सिर्फ एक बार ही कॉल रिसिव कर बोला कि पांच मिनट मे...