बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- पिता की हत्या में पुत्र को 10 साल की सजा नली विवाद में मारी थी सीने में गोली बिहारशरीफ, विधि संवाददाता।स्थानीय व्यवहार न्यायालय के सत्र न्यायाधीश 12 जय प्रकाश चौधरी ने पिता के हत्यारे पुत्र संजय यादव को 10 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 10 हजार जुर्माना भी किया है। जुर्माना नहीं देने पर छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। साथ ही आर्म्स एक्ट के तहत पांच वर्ष कारावास सहित पांच हजार जुर्माना किया है। सभी सजाएं साथ साथ चलेंगी। आरोपित संजय यादव हरनौत थाना क्षेत्र के बस्ती गांव का निवासी है। अभियोजन पक्ष से एपीपी कुमारी निर्मला सिन्हा ने सुनवाई के दौरान कुल सात साक्ष्यों का परीक्षण किया था। मृतक के दूसरे पुत्र विपिन यादव के फर्द बयान पर हरनौत थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था। इसके अनुसार सभी आरोपी व ...