पलामू, अगस्त 12 -- मेदिनीनगर। पिता की हत्या करने के आरोप में चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी पुत्र श्रीराम भुइयां को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है। चैनपुर के प्रभारी थाना प्रभारी बाबूलाल दुबे ने बताया कि मृतक की पत्नी पानपत्ति देवी के फर्द ब्यान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फर्दबयान के अनुसार शनिवार की देर शाम में नशे की हालत में आरोपी पुत्र ने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी है। घटना के पहले पिता-पुत्र के बीच हाथापाई हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...