एटा, अक्टूबर 3 -- पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर ले जाकर धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया। इस मामले की जानकारी उनके पिता को दी गई है। आसपास के क्षेत्र में इसकी चर्चाए होती रही। गांव नगला गंगी निवासी संजेश कुमार की ओर से सचिन पुत्र अव्वल सिंह निवासी कुल्ला हबीवपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर को बिना अधिकार पत्र पहुंच गया। इसमें शेखपुरा निवासी नेत्रपाल आदि के झगड़ा कर दिया। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया। धमकी देने वाला वीडियो वायरल हो गया था। हर कोई इस वीडियो को देखकर यहीं कह रहा था कि कितनी बड़ी लापरवाही परिवार के लोगों को रही कि लाइसेंस हथियार को बच्चों के हाथ लग गया। मालूम हो कि झगड़ा होने पर सचिन अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर पहु...