समस्तीपुर, नवम्बर 24 -- रोसड़ा। शहर के बड़ी दुर्गा स्थान चौक के समीप शनिवार की देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में महादेव मठ मोहल्ला निवासी चंदन कुमार (30) की मौत से उसके परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों के करुण क्रंदन से वातावरण गमगीन बना हुआ है। रविवार को शोक की वजह से मोहल्ले में किसी के यहां चूल्हा तक नहीं जला। हर कोई इस घटना से स्तब्ध है। मृतक की पहचान स्व. राजू प्रधान के पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि चंदन अपने परिवार का अकेला कमाऊ सदस्य था और स्थानीय कपड़ा दुकान में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी आकस्मिक मौत के बाद तीन मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है, जबकि परिवार की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से दयनीय हो गई है।परिजनों के अनुस...