बहराइच, जुलाई 18 -- पयागपुर, संवादाता। थाने के मलांवा गांव के बाहर बहने वाली नहर में मंगलवार शाम छलांग लगाकर लापता हुई युवती का चौथे दिन भी कोई सुराग नही लगा। पुलिस ने एनडीआरएफ टीम के अलावा प्रशिक्षित गोताखोरों को उसकी तलाश में उतारा हुआ है। सिंचाई महकमे से अनुरोध पर नहर में जल प्रवाह भी रोक दिया गया है। लापता हुई बेटी के पिता की एक माह पूर्व हुई मौत से वह काफी आहत थी।पिता से उसे बेहद लगाव था। मलांवा गांव निवासनी नीलू देवी (20) पुत्री शेर बहादुर मिश्रा मंगलवार शाम घर से निकली थी। एक माह पूर्व उसके पिता की मौत हो गई थी। नीलू का पिता से बेहद लगाव था। पिता की मौत के बाद वह कई बार घर से निकल ऐसे प्रयास कर चुकी थी। जो खुदकुशी की प्रयास का संकेत करते थे। इसलिए एक भाई बहन के निकलने के बाद जब उसके पीछे नहर तक गया। उसी दौरान नीलू तेज प्रवाह वाली न...