हमीरपुर, नवम्बर 16 -- राठ। कोतवाली क्षेत्र के सैना गांव की महिला ने अपनी ननद पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। उसका कहना है कि ननद ने उस पर ससुर की मौत का दोष मढ़ा है और फिर पिटाई कर दी। सैना गांव निवासी मनी पत्नी सूरज पासवान ने बताया कि उसके ससुर निरपत ने मानसिक तनाव के चलते बीते मंगलवार को फांसी लगाकर जान दे दी थी। घटना के समय वह भोपाल में थी। सूचना पर ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने आई थी। शनिवार को घर में उनकी ननद पिता की मौत का दोष मढ़ते हुए गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी। महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इकलौते पुत्र की धमकियो से पिता परेशान बिवांर। पारा गंगा गांव के शिवदास यादव ने थाना में तहरीर देकर बताया कि उसके तीन पुत्री एक पुत्र जय नारायण ...