कौशाम्बी, मई 3 -- कोखराज थाना क्षेत्र के बिदनपुर ककोढ़ा गांव निवासी रोहित शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने अपने 15 वर्षीय बेटे रोहन को स्कूल नहीं जाने की बात पर फटकार दिया था। इसी के बाद वह घर से लापता हो गया। खोजबीन के दौरान पता चला कि वह प्रयागराज गया था और वहां से लोकमान्य तिलक ट्रेन पर सवार होकर कहीं चला गया है। इंस्पेक्टर सीबी मौर्य का कहना है कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जीआरपी को अलर्ट किया गया है। जल्द ही किशोर को बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...