बरेली, जनवरी 12 -- स्वतंत्रता सेनानी स्व. पंडित रमाशंकर शर्मा की 24वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को गणपति धाम महेशपुर स्थित श्री सिद्धि विनायक मंदिर में स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धांजलि सभा के साथ ही जरूरतमंदों को कंबल वितरण और खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्व. पं. रमाशंकर शर्मा के पुत्र सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पंडित संतोष कुमार शर्मा ने परिवार के साथ पिता के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में स्व. शर्मा के अमूल्य योगदान के बारे में सभी को जानकारी दी। उन्होंने आजादी की लड़ाई में जिस साहस और समर्पण के साथ भागीदारी निभाई, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। समारोह में पं. संतोष शर्मा, अजय राज शर्मा, विजय शर्मा, डॉ. संजय शर्मा, मयंक, विमल कुमार मिश्रा, अतुल मि...