गढ़वा, मार्च 6 -- गढ़वा। सोशल वर्कर संस्था के तत्वावधान में सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में गुरुवार को एक यूनिट रक्तदान कराया गया। चैतन्य देव ने बताया कि उनके पिता की मौत तीन साल पहले हुई थी। अपने पिता की पुण्यतिथि पर हर वर्ष रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। रक्तदान के उपरांत धुरकी प्रखंड के अंबाखोरेया गांव की फुल कुमारी देवी को उपलब्ध कराया गया। वह डाल्टनगंज के एक निजी अस्पताल में इलाजरत है। मौके पर संस्था के संचालक आकाश केशरी शुभम केशरी, संजय केशरी सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...