हाथरस, सितम्बर 14 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव भीकनपुर में शुक्रवार की रात पिता की तेरहवीं कार्यक्रम के बाद समान रखते समय लोहे के फाटक में करंट आने से बेटे की मौत हो गई। बेटे की मौत से परिवार में हाहाकार मच गया है। गांव में शोक व्याप्त है। बाजीदपुर पुलिस चौकी के अन्तर्गत गांव भीकनपुर में रघुराज सिंह पुंढीर का निधन हो गया था। शुक्रवार को त्रयोदशी कार्यक्रम था। रात में सभी रिश्तेदार जा चुके थे। तभी उनके बड़े बेटे 50 वर्षीय मुकेश कुमार उर्फ पप्पू टेंट का सामान अंदर रखकर लोहे का फाटक बंद कर रहे थे। इस दौरान फाटक में करंट आ गया। फाटक लगाते समय मुकेश करंट लगने से बेहोश हो गए। परिजन तुरंत उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पिता की तेरहवीं के दिन बेटे की मौत से पूरे गांव में श...