महोबा, जनवरी 21 -- अजनर, संवाददाता। पिता की मौत के गम में डूबे बेटा की भी त्रयोदशी के दिन चाकूओं से गोदकर हत्या से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिता की त्रयोदशी के बाद बेटा की अर्थी उठने से लोग भावुक हो गए जबकि परिजनों में कोहराम मच गया। लेवा गांव में राम कृपाल का परिवार बिखर गया है। रामकृपाल की मौत के बाद बेटा विकास की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि दबंग शराबखोरी में उत्पात मचा रहे थे जिसका विरोध करने पर दबंगों ने विकास को चाकू से हमला बोलकर मौत के घाट उतार दिया। लोगों का कहना है कि शराब की लत ने परिवार को बर्बाद कर दिया है। मृतक विकास का चचेरा भाई अनिल की हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के कारण मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। पूरा परिवार हादसा के बाद दहशत में है। पुलिस पूरे मामले को लेक...